Home ब्लॉग स्कूली बस से शादी विवाह लगन करने पर आक्रोश: वेद प्रकाश

स्कूली बस से शादी विवाह लगन करने पर आक्रोश: वेद प्रकाश

16
0

स्कूली बस से शादी विवाह लगन करने पर आक्रोश: वेद प्रकाश

 

https://adhuniksamachar.com/

0 सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन प्रवर्तन सोनभद्र दिए पत्र

 

चिन्ता पाण्डेय

 

सोनभद्र। प्राइवेट बस एसोसिएशन जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे द्वारा संबंधित कई विभाग को पत्र सौंप कर प्राइवेट विद्यालयों के बसों द्वारा शादी विवाह में लग्न बुकिंग कर चलने को लेकर जताया आक्रोश सोप पत्र जांच व कार्रवाई करने की उठाई मांग।

वेद प्रकाश पांडे ने बताया कि आए दिन लग्न विवाह के दिन प्राइवेट विद्यालयों के बसों द्वारा जिले के

रामगढ़, खलियारी घोरावल, शाहगंज, रावट्सगंज,ओबरा चोपन में प्राइवेट स्कूली बसों द्वारा शादी विवाह पार्टी में संचालन किये जाने के को लेकर जताया गया आक्रोश।

 

पांडे ने बताया कि अधोहस्ताक्षरी आप का ध्यान आकृष्ट कराना चाहता है रामगढ़, खलियारी घोरावल, शाहगंज, रावट्सगंज,ओबरा चोपन

में स्कूली वसो शारी विवाह में रिजर्व संचाल किया जा रहा है समस्या के सम्बंध में पूर्व में भी प्रार्थी गण अवगत कराया गया है उनके अवैध संचालन से राजस्व की भी हानि होते है अप्रैल मई में स्कूल हाफ टाइम हो जाता है सुबह शाम स्कूली वस संचालकों द्वारा अपनी वाहने का शादी पार्टी में धड़ल्ले से संचालन किया जा रहा है इनका अवैध संचालन वर आवश्यक करवाई कराया जाना अत्यन्त आवश्यक है।

वही श्री पांडेय ने बताया कि

विनम्र निवेदन शादी विवाह में यह किये पर स्कूल संचालक को आवश्यक दिशा निर्देशित कर कार्रवाई करने को अवगत कराया जाए ।

 

→एआरटीओ विनोद सोनकर ने सम्बंधित को

कार्यवाह करने को किया निर्देशित

Advertisement
Previous articleचिरौली गांव के पहाडियो के बीच मिला मानव कंकाल 
Next articleशिव भक्तों ने निकाली डीजे सघ भव्य कलश यात्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here