Home पॉलिटिक्स दलितों के मसीहा के रूप में रहे, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर –...

दलितों के मसीहा के रूप में रहे, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर – अंशु 

23
0

दलितों के मसीहा के रूप में रहे, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर – अंशु

 

https://adhuniksamachar.com/

सोनभद्र। रविवार को डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर छात्र नेता अंशु मध्येसिया द्वारा बिजौली गांव पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको याद किया गया जहां पर दलित समुदाय के लोगो ने भी आकर भारत रत्न बाबा साहब को याद किया । छात्र नेता अंशु मद्धेशिया ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय सचिव बड़े भाई योगेश राज त्रिवेदी व पूर्वी जोन के अध्यक्ष बड़े भाई ऋषभ पांडे के निर्देश पर हम सब लोग आज बाबा साहब की जयंती मना रहे हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि आज देश जिस संविधान पर चल रहा है जिसका लोहा पूरा विश्व मानता है वह बाबा साहब द्वारा बनाया गया ,उसमें संविधान के अंदर सभी वर्गों को ऊंच – नीच का भेदभाव मिटाते हुए और लोकतंत्र को ध्यान में रखते हुए संविधान लिखा गया कि देश का हर नागरिक अपने अधिकारों और अपनी बातों को समाज में एक दूसरे से कह सके और उसकी लड़ाई लड़ सके। बाबा साहब का सपना था कि दलितों को भी समाज में समान अधिकार मिलना चाहिए जो कांग्रेस ने दिलाने का काम भी किया। मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में अमरेश भारती, आकाश, रोहित कुमार , चंद्रमणि, रंजीत भारती, सूरज जाटव, अजीत जाटव, जसवंत मौर्य, पुरुषोत्तम, दीपक, सुनील, धीरज राजभर, सनी कुमार, प्रिंस कुमार, शशीकांत मौर्य, अजीत ,जसवंत मौर्य, रशीद भारती, जितेंद्र मौर्य उपस्थित रहे।

Advertisement
Previous articleथाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा चोरी से सम्बन्धित प्रकरण में 03 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।*   
Next article17 वर्षीय नाबालिग लड़की कि शादी होने से जिला बाल संरक्षण इकाई कि टिम ने रोका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here