Home क्राइम 17 वर्षीय नाबालिग लड़की कि शादी होने से जिला बाल संरक्षण इकाई...

17 वर्षीय नाबालिग लड़की कि शादी होने से जिला बाल संरक्षण इकाई कि टिम ने रोका

14
0

17 वर्षीय नाबालिग लड़की कि शादी होने से जिला बाल संरक्षण इकाई कि टिम ने रोका

 

https://adhuniksamachar.com/

चिन्ता पाण्डेय

 

सोनभद्र/बभनी थाना अन्तर्गत एक गांव मे एक नाबालिग बालिका की शादी कराई जा रही है जिसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी पुनीत टंडन द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से संरक्षण अधिकारी गायत्री दूबे , चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट से प्रोजेक्ट कोऑर्डीनेटर नीलू यादव,सुपरवाईजर सत्यम् चौरसिया, अंशु गिरी व केश वर्कर अनिल यादव, रविन्द्र कुमार की संयुक्त टीम गठित कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसके बाद टीम द्वारा तत्काल थाना बभनी से समन्वय स्थापित करते हुए पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच कर टीम द्वारा बालिका के माता पिता से बालिका के शादी किये जाने एवं उम्र के सम्बन्ध में पुछ ताछ किया गया जिसमे उनके माता- पिता द्वारा बताया गया कि हम लोगो अपने हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार बच्चों की शादी कर रहे थे माता-पिता द्वारा बालिका के उम्र के सम्बन्ध में टीम के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत किया गया जिसके द्वारा बालिका 17 वर्ष की है वस्तु स्थिति से अवगत होते हुये टीम द्वारा बालिका को थाना बभनी ले जाया गया और वहा से नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा बाल कल्याण समिति सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु ले जाया गया । मौके पर पर जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से संरक्षण अधिकारी गायत्री दूबे , चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट से नीलू यादव प्रोजेक्ट कोऑर्डीनेटर , सत्यम् चौरसिया सुपरवाईजर , अंशु गिरी व केश वर्कर रविन्द्र कुमार, अनिल थाना बभनी से शिवम कुमार सिंह व पुलिस टीम आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Previous articleदलितों के मसीहा के रूप में रहे, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर – अंशु 
Next articleचिरौली गांव के पहाडियो के बीच मिला मानव कंकाल 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here